Weather News: दिल्ली सहित यूपी में मिली ठंड से राहत खिल रही है धूप, आइए जानते हैं देश भर में कैसी रहेंगी मौसम की गतिविधियां

दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर से कुछ राहत मिली और अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान नहीं है।

Update: 2023-01-20 03:45 GMT

दिल्ली-NCR सहित यूपी में कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं होगी. इसके साथ ही अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है. शीतलहर और कड़ाके की ठंड से राहत की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है. गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया था।

जानिए दिल्ली से मौसम का हाल

दरअसल दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को शीतलहर से कुछ राहत मिली और अगले पांच दिन कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा।

कश्मीर को मिली ठंड से राहत

कश्मीर के लोगों को भीषण शीतलहर की स्थिति से राहत मिली और बीती रात हल्की बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की बढ़ोतरी हुई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पूरे इलाके का तापमान शू्न्य से नीचे ही रहा. अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से नीचे रहे 4.3 डिग्री सेल्सियस तापमान से अधिक था. वहीं, घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस कम था.

जानिए यूपी में मौसम का हाल

यूपी सहित लखनऊ में सर्दी का सितम पहले की तुलना में थोड़ा कम हुआ है। यही वजह है कि गुरुवार को गुनगुनी धूप से राजधानीवासियों को बहुत हद तक सर्दी से राहत दी। बावजूद, शीतलहर  और गलन अभी भी जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार धूप निकलने से लोगों को दिन में ठंड से काफी हद तक राहत मिल रही है। शुक्रवार (20 जनवरी) को भी मौसम पहले की ही तरह रहने का अनुमान है। 

Tags:    

Similar News