Weather News: तापमान बढ़ने से गर्मी की हुई शुरुआत, जानिए यूपी,बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

IMD के अनुसार आज और कल अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

Update: 2023-02-21 04:45 GMT

यूपी,बिहार सहित देश के ज्यादातर इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ-साथ गर्मी की शुरुआत होने लगी है. हालांकि, उत्तर पूर्व भारत के कुछ राज्यों में आज तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 21 से 23 फरवरी के बीच उत्तर पूर्व भारत के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. हालांकि, 22 फरवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, इन दिनों अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रहेगा।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

यूपी में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में फिलहाल सुबह और शाम हल्का सर्द मौसम है तो वहीं दोपहर में तेज धूप निकल रही है, जिसकी तपिश अब महसूस होने लगी है. कुछ दिनों पहले जो धूप अच्छी लगती थी अब उसमें बैठना मुश्किल होने लगा है। 

IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में अगले एक हफ्ते मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अब धीरे-धीरे पारा ऊपर की ओर चढ़ना शुरू हो गया है. अगले एक हफ्ते में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।

जानिए अन्य राज्यों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, नॉर्थ पंजाब के हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा


Tags:    

Similar News