Weather News: उत्तर प्रदेश में निकल रही धूप तो पहाड़ों पर जारी है शीतलहर, आइए जानते हैं सारे देश के मौसम का हाल
पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है।
पहाड़ों से लेकर मैदानी भागों में ठंड का सितम जारी है लेकिन इन सब के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली-NCR में ठंड का कहर जारी है। नोएडा-गाजियाबाद में लगातार सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। नोएडा में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से नीचे चला गया है। बीते दो सालों में ये सबसे कम तापमान रहा। लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। गाजियाबाद में भी ठंड का कहर दिख रहा है। यहां भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों शहरों में भी बुधवार को दिन में धूप निकलने के आसार हैं। हवाओं के बंद होने के कारण लोगों को दिन में धूप से राहत मिलेगी।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
यूपी में मौसम ने फिर करवट ली है। सर्दी का सितम एक बार फिर सर चढ़कर बोल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण मौसमी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर हाड़ कंपाने वाली ठंड का अहसास लोगों को रहा है। रात और सुबह के वक्त पारा काफी नीचे चला जाता है। गलन वाली सर्दी से जीना मुहाल हो गया है। 18 जनवरी को भी लखनऊ वासियों को कनकनी का अहसास होगा।
पश्चिम यूपी और पूर्वांचल में भीषण ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। हालांकि पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है।आंचलिक मौसम विभाग के अनुसार, 19 जनवरी से एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभावी होने के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। आज यानी बुधवार तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
दरअसल पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी हुई है। जिसका असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR में साफ-साफ दिख रहा है।