Weather News: उत्तर भारत समेत सभी राज्यों में तापमान बढ़ा, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
IMD के अनुसार गुजरात, राजस्थान,गोवा और तटीय कर्नाटक में अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है, जो कि नॉर्मल तापमान से ज्यादा है।
पूर्वोत्तर भारत, उत्तर भारत ,उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में गर्मी परेशान करने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिन देश के इन इलाकों में न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 4-5 डिग्री ज्यादा रहेगा।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
IMD की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में दिन के वक्त हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. बता दें, आज न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा, जो कि नॉर्मल तापमान से पांच डिग्री ज्यादा है।
पूर्वोत्तर के राज्यों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 23 फरवरी तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. IMD की मानें तो अरुणाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में आज यानी 22 फरवरी को हल्की बारिश देखी जा सकती है. वहीं, असम के कुछ हिस्सों में भी आज बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, एक सप्ताह के गर्म दिनों के बाद, जोशीमठ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिली, इससे तापमान में गिरावट आई है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
यूपी में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में फिलहाल सुबह और शाम हल्का सर्द मौसम है तो वहीं दोपहर में तेज धूप निकल रही है, जिसकी तपिश अब महसूस होने लगी है. कुछ दिनों पहले जो धूप अच्छी लगती थी अब उसमें बैठना मुश्किल होने लगा है। मौसम के तेज बदलाव के बीच मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार मार्च महीने में ही तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. इस बार अधिक तपिश के चलते समय से पहले फसलें पक सकती हैं. पिछले वर्ष मार्च में आया मौसम में बदलाव अभी से जोर पकड़ने लगा है. ऐसे में इस सीजन की फसल गेंहू फोर्स मैच्योरिटी का शिकार हो सकती हैं. इससे फसलों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा।