Weather News: दिल्ली, यूपी,बिहार में बढ़ा तापमान तो पहाड़ों पर हो रही है बर्फबारी, जानिए पूरे देश में मौसम का हाल

यूपी समेत कई राज्य में गर्मी का असर देखा जा सकता है, क्योंकि प्रदेश में दिन में तेज धूप निकल रही है. हालांकि राज्य में शुक्रवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना है. वहीं अगले दो दिनों तक सुबह-शाम पड़ रही हल्की ठंड से राहत नहीं मिलेगी।

Update: 2023-02-17 02:45 GMT

Aaj Ka Mausam: पूरे देश के अधिकतर हिस्सों में अब तापमान बढ़ रहा है।उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है. वहीं, कल कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली में हल्का कोहरा भी रह सकता है. आनेवाले दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री रह सकता है. वहीं, 19 व 20 फरवरी को दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

IMD के अनुसार राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का अमुमान है. वहीं कानपुर में तापमान 15 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चल सकती हैं. प्रयागराज में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. वाराणसी में तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के समय चलने वाली तेज हवाएं थोड़ी सर्दी बढ़ा सकती हैं।

गोरखपुर में भी दिन के हल्की तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. वहीं बस्ती में शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. अयोध्या में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. यहां तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं आगरा में पूरे दिन के समय हल्की तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यहां न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

जानिए पूर्वोत्तर भारत का हाल 

जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा, देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है।


Tags:    

Similar News