Weather News: दिल्ली, यूपी, बिहार में तेज हवाओं से मौसम हुआ ठंडा, जानिए पूरे देश भर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 14 फरवरी तक दिल्ली में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. तेज हवाओं से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है.
यूपी, बिहार, दिल्ली समेत उत्तर भारत में तेज हवाओं से बदला मौसम। फिज़ा में ठंड बढ़ गई है तो दोपहर में निकल रही है तेज धूप।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो 14 फरवरी तक दिल्ली में तेज हवाएं चलने के आसार हैं. तेज हवाओं से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. जबकि 14 फरवरी के बाद दिल्ली में फिर तापमान बढ़ सकता है। वहीं, अगर 15 फरवरी की बात करें तो न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 16 फरवरी को अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं रहेगा. हालांकि, 17 फरवरी को न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहेगा. 18 फरवरी को तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से तेज हवाएं चली हैं. जबकि, दिल्ली, राजस्थान समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
हालांकि यूपी समेत कई राज्य में गर्मी का असर देखा जा सकता है, क्योंकि प्रदेश में दिन में तेज धूप निकल रही है और यहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि राज्य में मंगलवार से हवाओं के रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना है. जिसके बाद सुबह- शाम पड़ रही हल्की ठंड से राहत मिलेगी. राज्य के ज्यादातर इलाकों में मंगलवार को तेज हवाएं चल सकती है।
IMD के अनुसार राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का अमुमान है। तो वहीं गोरखपुर में भी दिन के तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. वहीं बस्ती में सोमवार को मौसम साफ रहेगा. राम नगरी अयोध्या में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. यहां तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं आगरा में पूरे दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बरेली में तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी दिन के वक्त तेज हवाएं चलेंगी. अलीगढ़ में भी तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।