Weather update: यूपी में कोहरे का कहर जारी तो दिल्ली एनसीआर में बढ़ गई शीतलहर, जानिए पूरे देश में मौसम का हाल

दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिन कोल्ड डे की स्थिति जारी रहेगी तो वहीं लखनऊ में आज कोहरा भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति संभव है।

Update: 2022-12-25 02:30 GMT

IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज से दो दिन तक शीतलहर चलने वाली है. वहीं पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. इससे घना कोहरा रहने की भी संभावना है।

जानिए दिल्ली का हाल

राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज  शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आगामी दो दिनों तक शीतलहर चलेगी।

जानिए राजस्थान और गुजरात का हाल

 राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. हालांकि, गुजरात के अधिकांश जिले तापमान में गिरावट का इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. लगातार घने कोहरे के कारण उत्तर पश्चिमी राजस्थान में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

पूर्वांचल के जिलों में कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। जबकि, वेस्ट यूपी में शीतलहर जारी है। शीतलहर की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में तापमान काफी नीचे चला गया है। मेरठ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक चला गया था। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

शीतलहर और कोहरे के चलते कई जिलों में यातायात प्रभावित हुए हैं। प्रदेश के बड़े जिलों जिनमें राजधानी लखनऊ, गोरखपुर  वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज, कानपुर, नोएडा, गाज़ियाबाद में तापमान तेजी से नीचे गया है। घने कोहरे और धुंध ने सड़क से लेकर हवाई यात्राओं व रेल सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं। 

इन राज्यों में होगी बारिश 

स्काईमेट के अनुसार, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और सौराष्ट्र और कच्छ में एक-दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति संभव है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति संभव है।

Tags:    

Similar News