शादीशुदा महिलाएं गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं, गूगल सर्च इंजन ने बताया राज
शादीशुदा औरतें सबसे ज्यादा अपने पति के बारे में ही जानने की कोशिश गूगल के जरिए करती हैं।
नमक से लेकर जहाज तक की जानकारी गूगल अपने पास रखता है और हर साल रिपोर्ट जारी करता है। जिसके जरिए वो ये बताता है कि लोगों ने उस एक साल में सबसे ज्यादा साइट पर क्या सर्च किया. इस बार गूगल ने बताया कि शादीशुदा औरतें साइट पर सबसे ज्यादा क्या चेक करती हैं।
आज के वक्त में गूगल सर्च हमारे लिए रोटी, कपड़ा और मकान की तरह बेहद जरूरी हो चुका है. वो इसलिए क्योंकि इस एक मात्र वेबसाइट से हम दुनिया से जुड़ी किसी भी चीज के बारे में जान सकते हैं. पिन से लेकर प्लेन तक हर चीज की जानकारी रखने वाली ये साइट हर साल एक रिपोर्ट जारी करती है जिसके जरिए वो ये बताती है कि लोगों ने उस एक साल में सबसे ज्यादा साइट पर क्या सर्च किया।
पति के बारे मे सबसे ज्यादा सर्च करती हैं महिलाएं
इस रिपोर्ट में गूगल बताता है कि फिल्म सेलेब से लेकर कोई सामान तक किस बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया और किस उम्र या मैरिटल स्टेटस के लोगों ने सर्च किया. अब जब गूगल के पास हमारी भी जानकारी है तो वो उसका फायदा उठाकर इस रिपोर्ट को और भी विस्तृत बना देता है. इन दिनों इसी रिपोर्ट का एक भाग लोगों को काफी हैरान कर रहा है क्योंकि इसमें गूगल ने शादीशुदा महिलाओं के बारे में एक खुलासा किया है।
सबसे पसंदीदा सवाल पति से जुड़ा है गूगल की रिपोर्ट में बताया गया है कि शादीशुदा महिलाएं सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च करती हैं। गूगल का डेटा बताता है कि शादीशुदा औरतें सबसे ज्यादा अपने पति के बारे में ही जानने की कोशिश गूग के जरिए करती हैं. उनके द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है- पति को कैसे खुश रखा जाए। वहीं शादीशुदा महिलाओं का फेवरेट टॉपिक भी यही है कि पति को खुश कैसे रखें? खबर हैरान करने वाली इसलिए है क्योंकि गूगल पर भी शादीशुदा औरतें पति के बारे में ही जानना चाहती हैं।