कहां होगी बारिश तो कहां चलेगा लू, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
IMD के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत, यूपी, बिहार में हो सकती है बारिश
देश के कई राज्य में मानसून पहुंच चुका है. इस वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. दूसरी तरफ प्री मानसून से भी कई राज्यों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने देशभर के मौसम का साप्ताहित पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें तहत कई राज्य में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के लिए अगले तीन दिन भी गर्मी से राहत भरे रहने वाले हैं. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज 20 जून से 21 जून तक हल्की बारिश की संभावना है. इससे पहले IMD ने अपने पूर्वानुमान में 20 से 25 जून के बीच मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई थी. जिसके तहत दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ दिन से प्री मॉनसून गतिविधियां और हल्की बारिश देखने को मिल रही है।
झारखंड में लगातार बारिश का दौर जारी तो दिल्ली में जल्द पहुंचेगा मानसून
बिहार झारखंड सहित दूसरे राज्य के कई हिस्से में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं दिल्ली में बादलों के लगातार बरसने से मौसम में नमी बनी हुई है. जिससे लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में मानसून जल्द दस्तक दे सकता है।
देश के कई हिस्सों में बरस रहे हैं बादल
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. बिहार में मानसून के प्रवेश के साथ ही कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी बंगाल की खाड़ी से निर्मित हुए ट्रफ लाइन का असर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में भी गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो चुकी है. कई क्षेत्रों में बारिश से भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।