भारत के ही हाथों में हैं कोरोना को रोकना- WHO

Update: 2020-03-24 14:07 GMT

 कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत समेत पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में कोरोना के 460 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक दुनियाभर में 15 हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सबसे ज्यादा मौत इटली और चीन में हुई हैं। भारत में इस इस घातक महामारी के पॉजिटिव मामलों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में तेजी देखी गई है। कोविड-19 ने भारत में अब तक 9 लोगों की जान ले ली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि भारत में कोरोना से लड़ने की जबरदस्त क्षमता है। डब्ल्यूएचओ ने भारत के स्मॉल पॉक्स और पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि उसे कोरोना के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई जारी रखनी चाहिए।

डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक डॉ माइकल जे रेयान ने कहा, 'भारत ने दो साइलेंट किलर्स - स्मॉल पॉक्स और पोलियो के उन्मूलन में दुनिया का नेतृत्व किया। भारत में जबरदस्त क्षमता है। सभी देशों में जबरदस्त क्षमता है जब समुदायों और नागरिक समाज को लामबंद किया जाता है।' उन्होंने कहा, 'भारत चीन की तरह बेहद आबादी वाला देश है। घनी आबादी वाले बड़े देशों में पड़ने होने प्रभाव से ही कोरोना वायरस का भविष्य काफी हद तक तय होगा। यह वाकई महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर आक्रामक कार्रवाई करना जारी रखे।''महामारी तेज गति से फैल रही'

डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया कि कोविड-19 महामारी स्पष्ट तौर पर 'तेज गति से फैल रही है'। हालांकि, संगठन ने कहा कि प्रकोप के 'इस रूख को बदलना ' संभव है। संगठन के प्रमुख टेड्रॉस गेब्रयासस ने पत्रकारों से कहा, 'महामारी तेज हो रही है।' उन्होंने कहा, 'पहले मामले से 100,000 मामले तक पहुंचने में 11 दिन लगे, दूसरे 100,000 मामले पहुंचने में भी 11 दिन लगे और तीसरे 100,000 मामले सिर्फ चार दिनों में सामने आए।' लेकिन उन्होंने कहा, 'हम असहाय नहीं हैं। हम इस महामारी पर जीत हासिल कर सकते हैं।'

भारत के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश के 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 548 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं, महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया। हालांकि, देश के कई हिस्सों में लोग लॉकडाउन का सही से पालने नहीं कर रहे हैं जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारे सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन का पालन हो। पीएम मोदी ने कहा, 'कई लोग अब भी लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया खुद को, अपने परिवार को बचाएं और निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे सुनिश्चित करें कि नियम-कानूनों का पालन हो।'

Tags:    

Similar News