श्रमिक एक्सप्रेस में प्रवासी मजदूरों की मौत पर मचा हडकम्प, जब योगेंद्र यादव ने बताया 9 नहीं 80 मजदूरों की मौत!
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर को शेयर करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार का डेटा बता रहा है कि प्रवासी मजदूरों को लेकर चल्र रही ट्रेनों में नौ मजदूरों की मौत हो गई
कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई श्रमिक एक्सप्रेस में प्रवासी मजदूर भेजे गए. इन मजदूरों को ले जाने वाले कई ट्रेन कई कई दिनों तक सफर करती रही . इस दौरान कई मजदूरों की मौत की खबर सामने आई जबकि सरकार के मुताबिक़ इन ट्रेनों में नौ मजदूरों की जान चली गई. जबकि स्वराज इंडिया के अध्यक्ष और समाजसेवी योगेंद्र यादव ने कहा है कि नौ नहीं अस्सी मजदूरों की जना चली गई है.
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर को शेयर करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा है कि सरकार का डेटा बता रहा है कि प्रवासी मजदूरों को लेकर चल्र रही ट्रेनों में नौ मजदूरों की मौत हो गई जबकि मिली जानकारी के मुताबिक डाटा अस्सी मजदूरों की मौत बता रहा है. अब अहम सवाल यह ही कि ट्रेन में मरने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या कितनी है.
Govt says: 9 deaths
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) May 30, 2020
Data shows: 80 deaths
Can we expect the truth? pic.twitter.com/VhZxAgtbU9
बता दें कि अखबार में छपी खबर के मुताबिक प्रवासी मजदूरों की मौत का आंकड़ा अस्सी है जबकि सरकारी आंकड़ा नौ इतना बड़ा अंतर कैसे हो सकता है. अगर यह अंतर वास्तव में हो तो कोरोना पीड़ितों की संखया में भी भारी हेरफेर की बात सच मानी जायेगी.