केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार के काफिले पर उड़ीसा के बारगढ़ जिले में हमला हो गया. हमले में मंत्री को मामूली चोट आई है. गाडी के शीशे तोड़ दिए है. गाडी पर पथराव कर दिया है.इस पथराव का आरोप सत्तारूढ़ बीजू जनता दल पर लगाया है.
विकास रैली में शामिल होने पहुंचे थे गंगवार
केंद्रीय मंत्री गंगवार बारगढ़ में एक बीजेपी की ओर से आयोजित विकास रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. खबरों के मुताबिक बीजेडी कार्यकर्ता बीजेपी की विकास उत्सव रैली का विरोध कर रहे थे. इस बीच जैसे ही केंद्रीय मंत्री का काफिला रैली स्थल पर पहुंचा. कुछ बीजेडी कार्यकर्ताओं ने काफिले को निशाना बनाते हुए पथराव किया.
इससे पहले गंगवार को बिराजाम में बीजेडी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. जिस वक्त गंगवार कार से गुजर रहे थे उस समय सड़क के किनारे बीजेडी कार्यकर्ता काली टी-शर्ट पहनकर और हाथ में काले झंडे लेकर खड़े थे.
बीजेडी विधायक ने विरोध का किया था एलान
दरअसल बारगढ़ से बीजेडी के विधायक देबेश आचार्य ने कहा था, 'हम अपने समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का विरोध करेंगे, क्योंकि उन्होंने ओडिशा के हैंडलूम उद्योग के लिए कोई फंड अब नहीं दिया है'.
गौरतलब है कि गुरुवार को संतोष गंगवार और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा रैली में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे थे. दोनों का शुक्रवार को बारगढ़ में बीजेपी की विकास उत्सव कार्यक्रम में शामिल होना तय था.