मिथुन चक्रवर्ती से मिलने उनके घर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, बंगाल में सियासी अटकलें तेज

भागवत और मिथुन की इस मुलाक़ात से उनके बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों का बाजार फिर गर्म हो गया है.

Update: 2021-02-16 05:33 GMT

मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से मिलने आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत उनके घर पहुंचे हैं. ऐसे में सियासी अटकलें तेज हो गईं हैं क्यूंकि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मोहन भगवत से मिथुन चक्रवर्ती से मिलने मुंबई स्थित उनके घर पहुंचे हैं. भागवत और मिथुन की इस मुलाक़ात से उनके बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलों का बाजार फिर गर्म हो गया है. इससे पहले अक्टूबर 2019 में भी भागवत ने मिथुन से मुलाक़ात की थी.

मिथुन अक्टूबर 2019 में नागपुर स्थित RSS कार्यालय भी गए थे जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की ख़बरें सामने आयीं थीं. उन्होंने संघ से संस्थापक डॉ. हेडगेवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे और मोहन भागवत से भी मुलाक़ात की थी. मिथुन चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल से राज्यसभा भेजा था. हालांकि, लगातार सदन से अनुपस्थित रहने के कारण मिथुन ने खुद ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही मिथुन की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने की ख़बरें सामने आती रही हैं.

Tags:    

Similar News