अखिलेश यादव ने किया 2 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा, डिंपल यादव ने बढ़ा दी संख्या
डिंपल यादव ने प्रचार के दौरान रसोई गैस की महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में की गहमा गहमी की बीच जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूरा जोर लगा दिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने को शुक्रवार को अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव भी मैदान में उतरीं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू में अपना दल कमेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल के लिए प्रचार करते हुए डिंपल यादव ने भरोसा दिलाया कि सपा की सरकार बनने पर महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बता दें कि डिंपल यादव ने प्रचार के दौरान रसोई गैस की महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी कहा कि सपा कि सरकार बनने पर हर महिला को 3 सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। हालांकि, सपा की घोषणापत्र में हर बीपीएल परिवारों को साल में दो मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया गया है। डिंपल यादव ने सपा के वादे गिनाते हुए कहा, ''साल में 3 सिलेंडर महिलाओं को मुफ्त दिए जाएंगे। इन लोगों ने कनेक्शन तो दे दिए लेकिन सिलेंडर की कीमत कहां पहुंचा दी, उन कनेक्शन का कुछ काम है अब, तो अब सपा की सरकार बनने पर हर महिला को 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।'' हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि डिंपल यादव से मुफ्त सिलेंडर की संख्या बताने में चूक हुई या सपा ने अपने वादे में इजाफा कर दिया है।
डिंपल यादव ने महिलाओं के पेंशन में इजाफे का वादा दोहराते हुए कहा कि पहले महिलाओं को 500 रुपए पेंशन दी जाती थी, लेकिन अब 18 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। हालांकि, याद दिला दें कि 18000 रुपए सालाना यानी 1500 रुपए मासिक पेंशन का वादा किया गया है।