असदुद्दीन ओवैसी ने BJP पर बोला हमला, CM योगी और अखिलेश को बताया राम और श्याम की जोड़ी
एएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव राम-श्याम की जोड़ी हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जुबानी जंग तेज होती जा रही है| इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी ने भी सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला है| बता दें कि एएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव राम-श्याम की जोड़ी हैं। भाजपा ने पांच साल में कोई विकास कार्य नहीं किया न ही नौजवानों को नौकरी दी। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। कहा कि वह दौलत कमाने के लिए राजनीति नहीं कर रहे बल्कि अपनी कौम के साथ शोषितों व वंचितों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। ओवैसी शनिवार को सिद्धार्थनगर और बस्ती में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
डुमरियागंज के कन्या इंटर कॉलेज परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास, युवाओं को नौकरी देने की बजाए एक वर्ग को कठमुल्ला कह रहे हैं। लोगों का विकास से ध्यान हटाने के लिए हर भाषण में भड़काऊ बातें करते हैं। भाजपा गरीबों को राशन बांट कर वोट लेने के लिए हमारा नमक खाने की बात करती है, जबकि वह देश का नमक है। हमारे टैक्स के पैसे का राशन है। पांच सौ का राशन देकर 14 सौ की रसोई गैस दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोग उन्हें यहां आने से रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह पहुंच गए।
बस्ती के रुधौली में ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस की कमजोरियों से ही भाजपा चुनाव जीतने में कामयाब हो रही है। उन्होंने मुसलमानों को आगाह किया और सपा, बसपा, कांग्रेस व भाजपा के पक्ष में मतदान न करने की अपील की। कहा कि सभी पार्टियां सिर्फ वोट लेकर बाद में चोट पहुंचाने का काम करती हैं। सभी पार्टियों द्वारा खासकर मुसलमानों को उनके बुनियादी हक से वंचित रखने का काम किया जा रहा है। उन्हें डराया, धमकाया जा रहा है।