गुजरात के पाटीदारों में बीजेपी का विरोध मुखर होकर सामने आ रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए पाटीदार इलाकों में 'धारा 144' लगा दिया गया है. कई पाटीदार इलाकों में इस तरह के बैनर लगाए गए हैं कि 'बीजेपी वाले यहां वोट मांगने न आएं.' सूरत के कई पाटीदार बहुल सोसाइटी में इस तरह के बैनर लगाए गए हैं. प्रचार के लिए पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को भगाया जा रहा है, कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके ऊपर अंडे भी फेके गए.
इससे बीजेपी के लिए काफी मुश्किल आ रही है और कुछ जगहों पर मामला पुलिस तक पहुंच गया है. दरअसल पाटीदार आरक्षण आंदोलन के वक्त गुजरात की बीजेपी सरकार ने कई पाटीदार इलाकों में धारा 144 लगा दी थी और इस दौरान कोई पाटीदार अगर बाहर निकलता था तो उसे बुरी तरह से पीटा जाता था. पाटीदारों द्वारा तमाम अनुरोध करने के बावजूद जब तक पूरा मामला शांत नहीं हुआ इन इलाकों से पुलिस ने धारा 144 नहीं हटाई.
आरक्षण की मांग को लेकर लगातार पाटीदार सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन चला रहे हैं. आरक्षण आंदोलन में 14 पाटीदार युवकों की जान गई थी. कई युवकों की पिटाई की गई थी. अब जब चुनाव में बीजेपी के नेता पाटीदारों के चौखट पर वोट के लिए जा रहे हैं, तो पाटीदारों ने भी अपने इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए धारा 144 लगा दिया है और कहा है कि वे 'वोट की भीख मांगने उनकी सोसायटी में ना आएं.'