CM योगी हुए विपक्ष पर हमलावर, बोले- मफियाओं पर कार्यवाही करने के लिए पहले की सरकारों में नहीं था दम

सीएम योगी ने कहा है कि माफिया पर कार्रवाई करने के लिए भी दम चाहिए। पूर्व की सरकारों में दम नहीं था, आज दंगा कराने वाले और बहन-बेटियों की तरफ गलत निगाह से देखने वाले जानते हैं कि उनका क्या अंजाम होगा।

Update: 2022-02-12 14:22 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है| इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सहारनपुर जनपद की दो विधानसभाओं बेहट और देवबंद के गांव बड़गांव में जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा है कि माफिया पर कार्रवाई करने के लिए भी दम चाहिए। पूर्व की सरकारों में दम नहीं था। आज दंगा कराने वाले और बहन-बेटियों की तरफ गलत निगाह से देखने वाले जानते हैं कि उनका क्या अंजाम होगा।

बता दें कि अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच सरकार चलाने वालों ने गरीबों का अन्न और भूखे का निवाला छीना। अन्नदाता किसानों को कर्जदार बनाया। बेटियों की सुरक्षा के सामने सुरक्षा का संकट खड़ा किया। विकास के पैसों को भी छीन लिया। आज वही उत्तर प्रदेश है, जिसमें हमने सुशासन दिया। बहन-बेटियों से लेकर सभी को सुरक्षा दी, विकास कराया। हम विकास कार्यों से युवाओं का भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं|

Tags:    

Similar News