गोरखपुर में CM योगी के रोड शो में उमड़ी भीड़, घरों से लोगों ने बरसाए फूल
सीएम योगी के रोड शो में भगवामय हुई सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ है।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए मतदान 3 मार्च को होना है| ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई है| बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए कल शाम चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। इसके पहले आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में रोड शो कर रहे हैं। सीएम योगी के रोड शो में भगवामय हुई सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ है। सीएम योगी के साथ रथ पर सांसद रविकिशन, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह और विधायक सदर डा.राधा मोहन दास अग्रवाल भी सवार हैं।
रोड शो टाउन हॉल से शुरू हुआ है। रोड शो को रेती चौक से नखास, बक्शीपुर, आर्य नगर होते हुए विजय चौराहे तक जाना है। भाजपा कार्यकर्ता नाचते-गाते आगे बढ़ रहे हैं। रोड शो देखने के लिए लोग अपने घरों की बालकनी और छतों पर आ गए हैं। कई लोग परिवार सहित बालकनी में खड़े होकर रोड शो पर फूल बरसा रहे हैं।
बैकग्राउंड में यूपी चुनाव के लिए भाजपा का कैम्पेन सांग 'आएंगे तो योगी ही...' बज रहा है। सांसद रविकिशन लगातार माइक से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहे हैं। सीएम योगी के ठीक बाईं ओर गोरखपुर ग्रामीण क्षेत्र से प्रत्याशी विपिन सिंह हाथ जोड़े खड़े हैं। दाहिनी तरफ नगर विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल मौजूद हैं। भाजपा ने इस रोड शो के लिए काफी तैयारी की थी थी जिसका असर आज नज़र भी आ रहा है। गौरतलब है कि हाल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी गोरखपुर में रोड शो किया था।