पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह बोले, कांग्रेस राहुल गांधी को PM कैंडिडेट घोषित करे!
पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने राहुल को पीएम बनाने की मांग उठाई
उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह हमेशा अपनी बेबाक टिपण्णी को लेकर चर्चा में रहते है। इसी के चलते पिछले कई दिनों से विपक्ष के नेताओं को नसीहत देने का भी काम कर रहेथे। आज एक बार उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का पीएम चेहरा घोषित करने की बात कही है।
पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह ने कहा, INDIA गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, स्पष्ट है कि चुनाव के बाद भी अन्य विपक्षी दलों से अधिक सीट ही पायेगी। आज राहुल गांधी कांग्रेस के सबसे बड़ा चेहरा हैं और विपक्ष में सबसे ऐक्टिव नेता भी हैं। ऐसी परिस्तिथि में कांग्रेस क्यों नहीं कहती कि चुनाव के बाद यदि कांग्रेस सबसे अधिक सीट पाती है तो राहुल गांधी ही उनके PM कैंडिडेट होंगे। डर किस बात का है?
उन्होंने कहा, राहुल गांधी बनारस से मोदी जी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने या फिर अमेठी वापस जाने की हिम्मत क्यों नहीं कर रहे? चाहे चुनाव हार ही जायें,इससे यूपी में कांग्रेस में गर्मी आ जाएगी। आज यूपी में कांग्रेस को खोने के कुछ नहीं तो रिस्क लेने से डरते क्यों हैं? अरविंद केजरीवाल के मोदी जी के ख़िलाफ़ बनारस से लड़ने के बाद उनका स्टेचर बढ़ा था, दिल्ली जीती और फिर पंजाब। गुजरात में भी काफ़ी प्रभाव छोड़ा था।
उन्होंने कहा, लेकिन कांग्रेस अपने घमंड से बाहर आकर ऐसे परामर्श मानेगी, मुझे संदेह है। कांग्रेस को ममता जी,अखिलेश यादव, केजरीवाल की मेहनत से बना केक खाना, ख़ुद कुछ नहीं करना।
अभी बीते दिनों ममता बनर्जी और केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का नाम पीएम पद के लिए घोषित कर दिया था तो घमासान मच गया ।