1.उनको 70 साल दिए हैं, मुझे सिर्फ 60 महीने दे दो। मैं आपको आपके सपनों का भारत दे दूँगा।
2. सत्ता में आते ही 100 दिन में काला धन भारत ला दूँगा।
3. 1 साल के भीतर राजनीति से अपराधियों की सफाई कर दूँगा।
4. 50 दिन...बस 50 दिन मुझे दे दो मित्रों...फिर भी अगर कोई कमी रह जाये या गलती निकल जाए तो मुझे किसी भी चौराहे पर आप बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा। ( नोटबंदी के बाद अपने फैसले को सही ठहराते हुए)
5-मेक इन इंडिया - जुमला
6-स्टार्ट अप इंडिया- जुमला
7-काला धन - जुमला
8-15 लाख - जुमला
9-2 करोड़ रोजगार- जुमला
10-स्वच्छ भारत - जुमला
11-नमामि गंगे - जुमला
12-बुलेट ट्रेन - जुमला
13-सड़क निर्माण - जुमला
14-महिला सुरक्षा - जुमला
15-विकास / अच्छे दिन - जुमला
16-काशी को क्योटो - जुमला
17-100 स्मार्ट सिटी - जुमला
18-विदेशी निवेश - जुमला
19-फसल का डेढ़ गुना- जुमला
20-वन रैंक वन पेन्शन - जुमला
21-जनलोकपाल- जुमला
... और आजकल एक नया वादा फिर किया है...वह है 5 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने का...उसका भी 2024 से पहले जुमला बनना तय है। क्योंकि मोदी सरकार के पिछले छह साल के प्रदर्शन को देखते हुए अब अगले चार साल में देश का पांच ट्रिलियन इकॉनमी बनना तो दूर, पाकिस्तान के इमरान खान की तरह कटोरा लेकर दर-दर भटकने की नौबत न आ जाये, उसी को उपलब्धि मान चुके हैं लोग.
लेखक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव के निजी विचार है.