अभी अभी पीएम मोदी ने किए देशवासियों से ये 9 आग्रह!

Just now PM Modi made these 9 requests to the countrymen

Update: 2024-01-21 07:03 GMT

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत वासियों ने इन 9 आग्रह को आत्मसात करने की बात की है। सभी देशवाशी इन आग्रह को माने और अपने जीवन में आत्मसात करें। पीएम मोदी के आग्रह पर जनता जरूर सोचेगी। 

पीएम मोदी के 9 आग्रह 

1. पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कीजिए

2. गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन-देन के लिए जागरूक कीजिए

3. अपने गांव, मोहल्ले और शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम कीजिए

4. लोकल को प्रमोट कीजिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कीजिए

5. अपने देश के पर्यटन को बढ़ावा दीजिए

6. प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक कीजिए

7. श्रीअन्न को अपने जीवन में शामिल कीजिए

8. स्पोर्ट्स को अपने जीवन में शामिल कीजिए

9. किसी भी तरह की ड्रग और नशे की लत से दूर रहिए

 

Tags:    

Similar News