मोदी सरकार का हुआ एक साल, मायावती ने बताया विवादों में घिरा हुआ

मायावती ने कहा केन्द्र सरकार को अपनी नीतियों व कार्यशैली के बारे में खुले मन से जरूर समीक्षा करनी चाहिये और जहाँ पर इनकी कमियाँ रहीं हैं,

Update: 2020-05-30 09:17 GMT

केंद्र की मोदी सरकार 2.0 को एक साल पूरे हो गए हैं. इस पर बसपा सुप्रीमो मायवती ने तंज कसा है. उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल के पहले साल को विवादों में घिरा हुआ बताया. इसके साथ ही बीएसपी सुप्रीमो ने पीएम मोदी को कई सलाह दी है.

मायावती ने तीन ट्वीट किया. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि ''केन्द्र में बीजेपी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर आज अनेकों दावे किए गए हैं किन्तु वे जमीनी हकीकत व जनता की सोच/समझ से दूर न हों तो बेहतर है. वैसे इनका यह कार्यकाल अधिकतर मामलों में काफी विवादों से घिरा रहा है जिनपर इनको देश व आमजनहित में जरूर गम्भीरता से चिन्तन करना चाहिये.''



मायावती ने आगे कहा कि ''जबकि देश की लगभग 130 करोड़ जनसंख्या में से अधिकतर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, प्रवासी श्रमिकों व महिलाओं आदि का जीवन तो यहाँ पहले से भी अधिक अति-कष्टदायक ही बना हुआ है, जो अति-दुःखद है व जिसे जल्दी से भुलाया नहीं जा सकता है.''



 ऐसे में केन्द्र सरकार को अपनी नीतियों व कार्यशैली के बारे में खुले मन से जरूर समीक्षा करनी चाहिये और जहाँ पर इनकी कमियाँ रहीं हैं, उनपर इनको पर्दा डालने की बजाय, उन्हें दूर करना चाहिये. बी.एस.पी की इनको देश व जनहित में यही सलाह है. 

Tags:    

Similar News