लखीमपुर हिंसा पर पवन खेड़ा ने यूपी सरकार को घेरा, बोले सरकार राज धर्म से चलती हैं फिल्मी डायलॉग से नहीं
पवन खेड़ा ने कहा कि ,"जब से उत्तर प्रदेश के लोगों पर मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ को 'थोपा' गया है तब से योगी आदित्यनाथ फिल्मी डायलॉग की तरह बड़ी बातें बोलते हैं उन्हें यह पता होना चाहिए कि सरकारें फिल्मी डायलॉग से नहीं चलती राजधर्म से चलती है"
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ,"जब से उत्तर प्रदेश के लोगों पर मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ को 'थोपा' गया है तब से योगी आदित्यनाथ फिल्मी डायलॉग की तरह बड़ी बातें बोलते हैं उन्हें यह पता होना चाहिए कि सरकारें फिल्मी डायलॉग से नहीं चलती राजधर्म से चलती है"
पवन खेड़ा ने आगे कहा, कि सरकार चलाने के लिए राजधर्म का निर्वाह करना पड़ता है राजधर्म एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर उस वक्त के गुजरात के मुख्यमंत्री भी कांप गए थे जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनको राजधर्म की याद दिलाई थी"आज फिर वो घड़ी आ गई है, जब न केवल आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना राजधर्म याद करना चाहिए उत्तर प्रदेश के सीएम को भी अपना राजधर्म याद करना चाहिए सरकारों का इकबाल कमजोरों को दबाकर स्थापित नहीं होता सरकार का इकबाल शक्तिशाली लोगों को कानून के कटघरे में खड़े करके मजलूमों को न्याय दिलाने से स्थापित होता है."