नई कैबिनेट के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू, ले सकते है कई बड़े निर्णय
नई कैबिनेट के साथ पीएम मोदी की पहली बैठक शुरू, बैठक में ले सकते है कई बड़े निर्णय
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के एक दिन बाद ही अपनी नई टीम के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी बैठक कर रहे हैं. यह बैठक वर्चुअली हो रही है और इसमें 30 मंत्री शामिल हैं.और आज शाम 7 बजे मंत्रिपरिषद की भी बैठक होगी. नई कैबिनेट टीम के साथ यह प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली बैठक है. इस दौरान मोदी कैबिनेट की तरफ से कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि एलआईसी का आईपीओ लाने पर फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही, क़रीब 23,000 करोड़ रुपए के कोविड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के दूसरे फेज को मंज़ूरी दी जा सकती है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले ही इसकी घोषणा कर चुकी हैं.
बिते बुधवार को मोदी कैबिनेट का विस्तार किया गया है. इसमें 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इसके बाद अब मोदी कैबिनेट में 77 मंत्री हो गए हैं. 36 नए चेहरों को जगह दी गई है और जबकि 7 मंत्रियों को प्रमोशन कर उन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया है. इसके साथ ही,बिते बुधवार को कैबिनेट विस्तार से पहले ही रवि शंकर प्रसाद , प्रकाश जावड़ेकर और हर्ष वर्धन समेत कई बड़े दिग्गज नेताओं ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
नई कैबिनेट में पांच राज्यों को चुनाव के मद्देनजर ज्यादा तवज्जो दी गई है जैसे उत्तर प्रदेश और गुजरात, उत्तराखंड, जहां पर अगले साल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इसके साथ ही, कैबिनेट में युवाओं, पेशेवर और अनुभवी लोगों को खास तरजीह दी गई है.