उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न, 57 फीसदी से अधिक पड़े वोट
चौथे चरण में रुहेलखंड से लेकर तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के नौ जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किसमत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है...
उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। बता दें कि चौथे चरण के तहत आज नौ जिलों की 59 सीटों पर वोट पड़े। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भारी उत्साह दिख रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें थीं। बता दें कि चौथे चरण में रुहेलखंड से लेकर तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के नौ जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किसमत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। चौथे चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।