प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार को जमकर घेरा,कहा यूपी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार को जमकर घेरा,कहा यूपी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

Update: 2021-07-17 08:30 GMT

लखीमपुर खीरी :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी उत्तर प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर है,अपने तीन दिवसय दौरे के दूसरे दिन प्रियंका गाँधी लखीमपुर खीरी पहुंची.जहा उन्होंने पंचायत चुनाव में बदसलूकी का शिकार हुईं अनीता यादव से मुलाकात की. वही फिर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा और महिलाओं के साथ हुई बदसुलूकी को लेकर योगी सरकार को जमकर घेरा. प्रियंका ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को एक न एक दिन पर्चा भरने का मौका जरूर दिया जाएगा. चुनाव के दौरान महिला अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाई. ऐसी स्थिति हो गई है कि महिला नामांकन भरने जाए और उसकी पिटाई कर दी जाती है,ये लोकतंत्र नहीं है. हिंसा के पीछे जो भी अधिकारी हों उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

पिछले दिनों यूपी के लखीमपुर खीरी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान महिलाओं के साथ बदसुलूकी का मामला सामने आया था.महिला लखीमपुर खीरी के पसगवां की रहने वाली अनीता यादव थी.सपा उम्मीदवार रितु सिंह ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन भरने करने के दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी महिला प्रस्तावक की साड़ी खींचने की कोशिश भी की थी. प्रियंका गाँधी ने आगे कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मौन है.उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर हिंसा हुई हैं, वहां चुनाव रद्द कर दोबारा चुनाव होने चाहिए. प्रियंका ने कहा कि चुनाव के दौरान सब कुछ दिख रहा था कि कैसे पुलिस वाले कुछ कर नहीं रहे थे.यूपी में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.





Tags:    

Similar News