प्रियंका गाँधी ने 'उज्ज्वला योजना' को लेकर केंद्र सरकार को घेरा

प्रियंका गाँधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा,"उज्ज्वला में मिले 90% सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं.

Update: 2021-08-11 07:00 GMT

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई.उधर यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गाँधी उत्तर प्रदेश में इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रही है.लगातार केंद्र  और यूपी सरकार पर हर मुद्दे को लेकर जमकर निशान साध रही है.इसी बीच प्रियंका गाँधी ने "उज्ज्वला योजना" को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना में मिले 90% सिलेंडर धूल खा रहे हैं. 

प्रियंका गाँधी ने बुधवार को  ट्वीट कर कहा,"उज्ज्वला में मिले 90% सिलेंडर धूल खा रहे हैं और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, क्योंकि भाजपा सरकार ने सिलेंडर के दाम 7 सालों में दुगने और सब्सिडी न के बराबर कर दी है.अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे"

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से "उज्ज्वला योजना" 2 की शुरूआत की थी.




 



Tags:    

Similar News