राहुल गाँधी ट्रेक्टर लेकर पहुंचे संसद भवन,किसानों के हित में कहि ये बड़ी बात

'सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे'

Update: 2021-07-26 06:30 GMT

संसद के मॉनसून सत्र में २०० किसान रोज कृषि कानून को रद्द कराने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे है.ऐसे में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने सबह सुबह  सबको चौका दिया.जब राहुल गाँधी खुद ट्रेक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. ट्रेक्टर पर राहुल गाँधी के साथ दीपेंद्र हूडा सहित और भी नेता मौजद थे.वही कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने किसानों का समर्थन किया और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे.

राहुल गाँधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा "हम किसानों का संदेश लेकर संसद आए हैं. किसानों की आवाज दबाई जा रही है. सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. ये कानून 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं. ये किसानों के फायदे के लिए नहीं हैं. ये काले कानून हैं."

वही आपको बता दे  कि रोज २०० किसानों का जत्था बदलकर सिंघु बॉर्डर से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने आते है.वही आज २०० किसानों का जत्था जो आएगा उसमे सभी महिलाए शामिल होंगी.जंतर मंतर पर चल रही 'किसान संसद' का मोर्चा आज महिलाए संभांलेंगी. 


 


Tags:    

Similar News