सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी द्वारा स्वतंत्र दिवस पर फहराया गया तिरंगा झंडा

Update: 2021-08-16 05:58 GMT

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी(सुभास पार्टी ) द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय जगदीश नगर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अशोक श्रीवास्तव जी द्वारा तिरंगा झंडा और फहराया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा हमारे पूर्वजों ने इस आजादी को अपने लहू से सींचा है जिसका हम उपभोग कर रहे हैं, अतः हमें अपने राष्ट्र के प्रति ईमानदारी का परिचय देना चाहिए जिससे कि विश्व में भारत गर्व के साथ सर ऊंचा करके खड़ा रहे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा जब तक भारत फिर से अखंड ना हो जाये जब तक हर खेत को पानी हर हाथ को काम ना मिले जब तक हर देशवासी जाति धर्म से ऊपर उठकर भारत को ही अपना सब कुछ ना माने उस पर सर्वस्व न्योछावर ना करे तब तक भारत माता के बेटे चेन से ना बैठे।

इस अवसर पर एडवोकेट मनोज होदिया ने कहा यह आजादी हमें करोड़ों भारतवासियों का बलिदान देने के बाद मिली है हमें इसकी कीमत समझनी होगी और देश के प्रति अपना सर्वोच्च बलिदान करने के लिए तैयार रहना होगा, समारोहों को सम्बंधित करते हुए जिला अध्यक्ष बीरसिंह त्यागी ने कहा हमारा यह शरीर हमारे शरीर का कण-कण इस मातृभूमि के अन्न, हवा पानी से निर्मित है और यह हमारा कर्तव्य है कि विश्व में भारत माता की जयकार होती रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक चित्तौड़िया, पूर्व डीजीसी सुरेश यादव, अर्चना शर्मा, शोभा श्रीवास्तव, विनोद अकेला, दीपक शर्मा, संदीप कुमार ,अनिल सिन्हा,संजय श्रीवास्तव, सुभष ठाकुर, दीपक कुमार,गणेश दीक्षित, सुरेश राणा, अमरजीत यादव, आर.के शुक्ला,कमल यादव, रामगणेश सिंह, संजय पासवान, अजय श्रीवास्तव, ब्यास पाण्डेय,सुनिल सिंह, बिकास कुमार, सुनिल यादव, सुरेश कुमार, रविकांत, रंजीत कुशवाहा, अनिल सिंह, अनिल मिश्रा, सुजीत कुमार तिवारी, वीरपाल यादव, राम अवतार यादव,श्यामवीर सिंह यादव, सुनील दत्त, गोपाल सिंह ,जसविंदर सिंह सन्नी,..... आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Tags:    

Similar News