यूपी: बीजेपी सांसदों की बैठक पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

"भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है,

Update: 2021-07-28 07:30 GMT

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है.वैसे वैसे ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है.सत्ता पक्ष और विपक्ष  दोनों एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी कर रहे है.वही बीजेपी ने भी यूपी चुनाव जितने के लिए कमर कस ली है.बीजेपी ने आज यूपी के सभी सांसदों की दिल्ली में एक बैठक बुलाई है.इस बैठक पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है.

उन्होंने ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपा आज अपने उप्र के सांसदों से यूपी की दुर्दशा व दुर्गति का हाल दिल्ली बुलाकर पूछ रही है, इससे पता चलता है कि दिल्ली तथा लखनऊ में कितनी दूरी है. भाजपा चाहे कितनी भी बैठकें कर ले पर अब जनता इन्हें उठाकर और हटाकर ही दम लेगी. आंकलन बाद में और (झूठी) तारीफ़ पहले, वाह रे भाजपा."

आपको बता दे कि यूपी के बीजेपी सांसदों की बैठक दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को होगी. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री (संगठन) सुनील बसंल के शामिल हो सकते हैं.



Tags:    

Similar News