UP Exit Poll : तेजस्वी यादव बोले- BJP कहीं नहीं आ रही नजर, अखिलेश आ रहे हैं
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि जनता ने रिजल्ट दे दिया है, अब बस औपचारिकता है...
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सात चरणों में चले मतदान के बाद अब सभी की नजरें रिजल्ट पर टिकी हैं। इस बीच कई टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल किया है। ज्यादा तर एग्जिट पोल भाजपा की दोबारा सरकार आने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। पोल ऑफ पोल यानी महापोल भी बीजेपी को ही बहुमत दिला रहा है। इस बीच विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
बता दें किबिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि जनता ने रिजल्ट दे दिया है, अब बस औपचारिकता है। हमने लोगों में सरकार के प्रति जो गुस्सा देखा वो साफ संदेश था कि योगी की सरकार जाने वाली है और अखिलेश आने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विदाई तय है।
आगे तेजस्वी ने कहा कि हमें लगता है कि गोवा, उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार आएगी, पंजाब में हो सकता है कि कड़ा मुकाबला हो लेकिन कही भी बीजेपी नजर नहीं आ रही है। लोगों को आखिरी काउंटिंग पर भी नजर रखने की जरूरत है।
इससे पहले बिहार के एग्जिट पोल में भी राजद की सरकार बनाने की भविष्यवाणी की गई थी। हालांकि कुछ सीटों के अंतर से राजद सरकार बनाने में पीछे रह गई थी। राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी जरूर बन गई थी।