कौन है नितिन गुप्ता जो बन सकते है नए चुनाव आयुक्त?

Who is Nitin Gupta who can become the new Election Commissioner

Update: 2024-03-12 14:27 GMT

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता का नाम भी नए चुनाव आयुक्त की सूची में शामिल होगया है । गुप्ता 1986 बैच के आईआरएस है । सेवानिवृति के बाद केंद्र सरकार ने कर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था । इनका कार्यकाल इसी 30 जून को समाप्त होने वाला है ।

गुप्ता की छवि एक ईमानदार अफसर के रूप में होती है तथा वे पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चहेते अफसरों में शुमार है । इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इनकी पैरवी में जुटे हुए है । सरकार को दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करनी है । सम्भवतया 15 मार्च को एस राधा चौहान और नितिन गुप्ता के नामो का एलान हो जाए । राजस्थान कैडर के रोहित कुमार सिंह का पलड़ा अभी तक कमजोर माना जा रहा है । उपरोक्त अफसरों के अलावा कई अन्य लोग भी पंगत में खड़े है ।

ज्ञातव्य है कि अरुण गोयल द्वारा अचानक इस्तीफा देने के बाद अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर राजीव कुमार कार्यरत है । एक पद पहले से ही रिक्त है । गोयल वैश्य समाज से ताल्लुक रखते है । उनकी पूर्ति नितिन गोयल की नियुक्ति से की जा सकती है । गुप्ता भी वैश्य समाज से ताल्लुक रखते है ।

Tags:    

Similar News