क्या सीमा हैदर बीजेपी में हुई शामिल, पोस्टर हुआ वायरल, लिखा विकास को चुने
Did Seema Haider join BJP, poster went viral, wrote Vikas ko chute
नोएडा: चार बच्चों की माँ सीमा हैदर जो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते आकर सचिन के साथ लव मेरिज करके रह रही है। अब उसको लेकर राजस्थान के टोड़ाभीम जिले के रहने वाले विक्रम सिंह ने इस पोस्टर के साथ ट्विटर पर फ़ोटो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है।
विक्रम सिंह की ट्विटर बायो में प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग भारतीय किसान यूनियन राजस्थान लिखा हुआ है। साथ ही सचिन पायलट की विचार धारा पर चलने वाले विक्रम सिंह मीणा ने शनिवार की सुबह 11:19 बजे अपने ट्वीटर हैंडल से एक पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा है कि विकास को चुने, जो काफी वायरल हो रहा है।
वायरल पोस्टर में क्या लिखा है?
इसमें उन्होंने एक पोस्टर पर बने भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की साड़ी पहने, माथे पर बिंदिया लगी हुई। गले में मंगलसूत्र पहने हुए, दोनों हाथों में लाल रंग चूड़ी पहने और हाथ जोड़े हुए वाली फोटो पोस्ट की है। पोस्ट किए हुए फोटो में पाकिस्तानी महिला के गले में एक लाल रंग का कपड़ा भी पहना हुआ है, जिसमें पीले रंग के अक्षर में र...रा... लिखा हुआ है।
पोस्टर में वोट देकर विजय बनाए जाने की अपील की है
पोस्टर के सबसे ऊपर में लिखा हुआ है कि भाजपा को चुनें विकास को चुनें। इसके बाद बीच में युवा दिलों की धड़कन, बहुत ज्यादा लोकप्रिय उम्मीदवार सीमा हैदर (पाकिस्तान वाली) को वोट और समर्थन दे कर विजय बनायें, विधान सभा राजगढ़ लक्ष्मण गढ़ लिखा है। पोस्टर के आखिर में भाजपा को वोट दें लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 105.1K लोगों ने देख लिया है। इसके अलावा 231 लोगों ने रिट्वीट, 120 लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं और 2276 लोगों ने लाइक्स किए है।
कमेन्ट करने वालों में जीतमल गुर्जर ने लिखा है कि तुम सच में राजनीति करने लायक नहीं हो राजनीति मतलब सेवा, समर्पण, त्याग, तपस्या, लोगो के लिए जीना , तुम तो तुच्छ गली के गुंडे जैसी काम कर रहे हो भाई।
वहीं महेंद्र मोहलाई ने लिखा है जहां जांच पड़ताल का महत्पूर्ण विषय है,वही देश की सुरक्षा सीमा और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर आई महीला देश के लिए गंभीर रूप ले सकती है, लेकिन आप को ड्रामा सूझ रहा है। धन्य हो राजनीति के खिलाड़ी।