जयपुर : अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस इंजन सहित पटरी से उतरी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन सांगानेर स्टेशन से कुछ दूर ही चली थी कि इंजन सहित डिब्बे पटरी से उतर गए
जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर दयोदय एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन जबलपुर से अजमेर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. कुछ लोगों के घायल होने की खबर भी है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए हैं. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.
गौरतलब है कि यह हादसा सांगानेर स्टेशन के पास शिवदासपुरा में हुआ. गनीमत रही कि ट्रेन की गति ज्यादा नहीं थी वरना और भी डिब्बे पटरी से उतर जाते और कई लोगों की जान जा सकती थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन सांगानेर स्टेशन से कुछ दूर ही चली थी कि इंजन सहित डिब्बे पटरी से उतर गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पैसेंजर्स को अस्पताल रवाना किया. सभी यात्री सुरक्षित है. अब तक इस घटना की वजह का पता नहीं लग सका है. मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं. जांच की जा रही है.
Passengers trapped in the coach of #jabalpur #Ajmer - #DayodayaExpress that derailed at Sanganer in #Jaipur being evacuated@dna pic.twitter.com/6s8pibRldJ
— Sangeeta Pranvendra (@sangpran) February 1, 2019