मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर समेत 8 शहरों में जारी किया हाई अलर्ट , 24 घंटे में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने जयपुर सहित 8 शहरों में भारी बारिश की आशंका जताई ,
नई दिल्ली
राजस्थान में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही कई हिस्सों में झमाझम जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में जयपुर,बांसवाड़ा,झालावाड़,कोटा,भीलवाड़ा,बूंदी,सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।टोंक ,कोटा में सड़कें पानी से लबालब टोंक जिले के उनियारा और देवली में तीन से चार सेंटीमीटर तक पानी भर गया। हालांकि बारिश से बीसलपुर बांध के लिए राहल पहुंची है। कोटा में भी तेज बारिश से सड़कें लबालब हो गई। बरसात का पानी घरों और दुकानों में घुस आया।दिनभर रिमझिम तो कहीं तेज बारिश होती रही। जयसमंद और वल्लभनगर में चार-चार इंच पानी बरसा। शहर सहित मेवाड़ में सुबह से ही बादल छाए रहें। दोपहर बाद बादलों के बरसने शुरू हो गया।