योगी की यूपी पुलिस ने फिर दिखायी अग्रेसिव पुलिसिंग ! बच्ची के गुनहगार को 8 घंटे के अंदर मुठभेड़ में किया गिरफ्तार !
जैसी करनी वैसी भरनी : मुठभेड़ में लंगड़ा किया आरोपी को ! शातिर दिमाग गुनहगार खुद खलनायक हो भीड़ के बीच में करता रहा बच्ची को इंसाफ देने की मांग
धर्मेन्द्र रस्तोगी
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार की पुलिस ने एक बार फिर अग्रेसिव पुलिसिंग की झलक दिखाते हुए बच्ची के गुनाहगार को 8 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। योगी की पुलिस ने बच्ची के गुनहगार को मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर दिया है। बच्ची की अस्मत पर हाथ डालने वाले इस शख्स ने पुलिस की घेराबंदी के दौरान दुस्साहसिक कदम उठाते हुए पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी आरोपी को सबक सिखाते हुए गोली चलाई। गोली आरोपी के पैर में लगी और बच्ची का गुनहगार लंगड़ा हो गया। आरोपी अब सलाखों के पीछे जाने के कगार पर है। यूपी के बरेली शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब सात वर्षीय बच्ची के साथ जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया।
इस प्रकरण के विरोध में भीड़ ने ना सिर्फ थाना घेरा बल्कि नैनीताल हाईवे जाम कर दिया था। आक्रोशित लोगों का कहना था कि छोटी बच्ची के साथ घिनौनी घटना को अंजाम देने वाला शख्स जल्द गिरफ्तार हो। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। यहां तक कि लोगों ने आरोपी को फांसी दिलाने को पुलिस से प्रभावी पैरवी करने की भी मांग की। घटना को गंभीरता से लेते हुए एडीजी जोन राजकुमार व आईजी रेंज रमित शर्मा ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविंद्र कुमार को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण और एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बच्ची के गुनहगार की गिरफ्तारी को पूरी रात अभियान चलाया। हर संभावित स्थान पर ताबड़तोड़ दबिश दी गई। इसी बीच, आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर झोंक दिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी।
फिलहाल बच्ची के गुनहगार शिवा उर्फ शिवम पुत्र बबलू उर्फ राजेंद्र निवासी रामनगर कॉलोनी रोड नंबर एक मंदिर वाली गली थाना इज्जतनगर बरेली को केंद्रीय विद्यालय के पास रोड नंबर सात से यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शनिवार तड़के आठ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद अब इस शख्स को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। आईजी रमित शर्मा ने कहा है कि इस तरह के अपराधियों को उन्हीं की भाषा में पुलिस जवाब देगी। किसी भी कीमत पर बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही बरेली परिक्षेत्र के जिलों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही इस तरह के वांछित अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी की पहचान खुद पीड़िता ने की है। कोई बेगुनाह जेल ना जाए, इसके लिए पुलिस ने पूरी निष्पक्षता के साथ छानबीन की। पीड़ित लड़की ने रात में ही पुलिस के साथ आरोपी के घर की शिनाख्त कर दी थी। आरोपी शादीशुदा है। विवाद के चलते इसकी पत्नी इससे अलग रामपुर रह रही है। आरोपी नशेड़ी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद दुसाहसिक तरीके से पीड़ित परिवार, मोहल्ले के लोगों के साथ ही भीड़ के बीच में शामिल रहा। खुद खलनायक होकर भी पीड़िता को इंसाफ देने की मांग करता रहा। पुलिस की हर गतिविधियों पर नजर रखने के साथ ही पुलिस की इन्वेस्टिगेशन की निगरानी करता रहा। लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ बड़े और लंबे होते हैं। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए यूपी पुलिस ने बच्ची के गुनहगार को कानूनी शिकंजे में पूरी तरह से जकड़ दिया है