मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली लडकी का ये वीडियो 4 दिन 2 करोड़ लोंगों ने देखा, और कही ये बड़ी बात

Update: 2021-11-06 06:20 GMT

मशहूर एक्टर अनुपम खेर जो की एक बहुत अच्छे इन्शान है वो काफी वक़्त से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है हर चर्चा की विषा में बात करते है इन दिनों उन्होंने एक बच्ची की विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की जो की बहुत वायरल हो गई

की बहुत वायरल हो गई उस विडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी बहुत प्रशंसा कर रहे है उस वीडियो में एक बच्ची स्कूल जाने की बात कर रही है अनुमप खेर उस बच्ची से वडा करते हुआ बोलै की वो उसको स्कूल में पढ़ायेगा

आपको बता दे की यह बात काठमांडू की है जहा एक बच्ची भीख मांग रही थी उस बच्ची ने जब अनुपम खेर से बात की तो वो चूक गए उसे बच्ची ने अनुपम खेर जी से इंग्लिश में बात की और बताया की वो पड़े करना चाहती है आगे बढ़ना चाहती है अपने परिवार की मददत करना चाहती है

बता दे की अनुपम खेर जी ने इस विडियो को शेयर करते हुआ लिखा की मैंने काठमांडू में मंदिर के बाहर आरती से मिला. वह ऑरिजनली राजस्थान, इंडिया से है. उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड की. और फिर वह मुझसे फर्राटे से इंग्लिश में बात करने लगी. पढ़ाई को लेकर उसका पैशन देखकर मैं हैरान रह गया. यह रही हमारे बीच की बातचीत. अनुपम खेर फाउंडेशन ने उन्हें पढ़ाने का वादा किया है. जय हो.'


Full View


वो बच्ची भारत छोड़ कर नेपाल आई बच्ची विडियो में बोल रही थी की 'मेरा नाम आरती है और मैं आपसे मिलकर काफी एक्साइटेड हूं. थैंक यू सो मच. मैं राजस्थान, इंडिया से हूं.' आरती की इतनी अच्छी इंग्लिश सुनकर अनुपम खेर ने आरती से पूछा की आप इतनी अच्छी इंग्लिश कैसे बोल लेते हो

उसका जवाब देते हुआ आरती जवाब दिया की मैं भीख मांगती हूं. मैं स्कूल नहीं जाती.

मैं भीख मांगते हुए थोड़ा-थोड़ा इंग्लिश सीखती गई और अब मैं पूरा सीख गई. उसके बाद अनुपम खेर जी ने उससे पोछा की तुमको कुछ काम करना किया भीख क्यों मांग रही हो यहाँ उनकी इस बात पर आरती ने जवाब दिया की क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से हूं, इसलिए भीख मांगना पड़ता है. फिट अनुपम खेर बोलते है की तुमको तो इतनी बढ़िया इंग्लिश बोलनी आती है तुमको कोई भी काम पर रख लगे तो आरती जवाब देती है की कोई जॉब पर नहीं रखता, वे कहते हैं कि तुम इंडिया से हो, यहां क्यों आए?

उसके बाद अनुपम खेर उससे बोलते है की तुम इंडिया से यहाँ क्यों आई तो आरती बताती है की क्योंकि इंडिया में भी वही दिक्कत है, लेकिन यहां कुछ बेहतर है. फिर अनुपम खेर ने उससे पूछो की तुम इंडिया में कोनसी स्कूल में गई थी तो आरती कहती है की मैं कोई स्कूल नहीं गई, लेकिन मुझे स्कूल जाना बहुत पसंद है, मैं स्कूल जाना चाहती हूं, प्लीज़ मेरी मदद कीजिए कि मैं स्कूल जा सकूं.यदि मैं स्कूल गई तो मेरा फ्यूचर बदल जाएगा, मैं हमेशा लोगों से कहती हूं कि स्कूल जाने में मेरी मदद करें लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की."

उसके बाद अनुपम खेर उनकी मददत करने का वडा करते हुआ उनसे उनके फ़ोन नंबर लेते है और बोलते है की में तुमको पड़ोगे इस बात को सुनकर आरती बहुत खुश हुई और कहती है की मैं जानती हूं कि यदि मैं पढ़ाई में मेहनत करूंगी तो मेरी लाइफ मेरा फ्यूचर सब बदल जाएगा.' यह सब बातें जब अनुपम खेर के फैंस को पता चली तो सभी ने खूब तारीफ की

Tags:    

Similar News