रेलवे के द्वारा जमालपुर में निर्माण किया जा रहा है एक बेहतरीन सुरंग

Update: 2021-12-20 09:22 GMT

मुंगेर।बिहार में रेलवे के द्वारा एक बेहतरीन सुरंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें न केवल लाइट की व्यवस्था होगी बल्कि सुरंग के अंदर पेंटिंग भी करवाई जाएगी, जिसमें जिले के कई ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाया जाएगा। वहीं इस सुरंग के निर्माण से तेजस और राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार भी बढ़ेगी।

यह नई सुरंग मालदा रेल मंडल के जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित बरियाकोल में बन रही है। रेलवे के द्वारा इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस नई रेल सुरंग से पहली बार राजधानी और तेजस एक्सप्रेस 80 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। सुरंग की लंबाई 341 मीटर चौड़ाई 7 मीटर और ऊंचाई 6.10 मीटर है। वहीं नवनिर्मित दूसरी नई रेल सुरंग का अब वाल पुट्टी का कार्य किया जा रहा है। सुरंग के अंदर के तमाम हिस्सों को पुट्टी चढ़ाई जा रही है, जिसके बाद सुरंग की रंगाई भी की जाएगी।


गौरतलव है कि रेलवे बोर्ड ने साल 2007-2008 में दूसरी रेल सुरंग बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन विभिन्न एजेंसियों से एनओसी हासिल करने में देरी हो गई थी। इसके बाद 22 अक्टूबर 2019 को यहां दूसरी सुरंग के लिए खुदाई कार्य आरंभ किया गया था।

Tags:    

Similar News