मथुरा के बरसाना में हुआ बड़ा हादसा, दम घुटने से दो भक्तों की हुई मौत

मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा हो गया है, जहां दम घुटने के कारण दो भक्तों की मौत हो गई है।

Update: 2023-09-23 06:22 GMT

मथुरा के बरसाना में हुआ बड़ा हादसा, दम घुटने से दो भक्तों की हुई मौत।

Radha Ashtami 2023: मथुरा के बरसाना से दुखद खबर सामने आ रही है जहां लाडली जी के मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है। अभिषेक दर्शन के दौरान दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा आज सुबह अभिषेक दर्शन के दौरान हुआ। उस समय मंदिर में बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। मंदिर में इतनी भीड़ थी कि दम घुटने से दो की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक बुजुर्ग शख्स बताए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राधा रानी का आज है जन्मोत्सव

जानकारी के अनुसार आज राधा रानी का जन्मोत्सव है। ऐसे में काफी संख्या में भक्त राधा रानी के मन्दिर में दर्शन के लिए पधारे हैं। ऐसे में अभिषेक दर्शन के दौरान भी यहां काफी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे, तभी ये हादसा हो गया। मृतक महिला शुगर से पीड़ित बताई जा रही है। वहीं बुजुर्ग की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। दोनों की मौत की वजह भीड़ के दबाव के चलते दम घुटना बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि आज राधा अष्टमी का त्योहार है ऐसे में राधा रानी की नगरी बरसाना में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियों के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जब इस तरह के हादसे होते तो प्रशासन पर सवाल खड़े हो जाते हैं।

Also Read:  डेंगू मलेरिया से बच्चों को बचाने के लिए योगी सरकार का फैसला, अब फुल पैंट-शर्ट में स्कूल आएंगे छात्र

Tags:    

Similar News