फिरोजाबाद के बाद एटा में तेज बुखार से हाहाकार, सैकड़ों लोग बीमार

Update: 2021-09-13 08:44 GMT

उत्तर प्रदेश के एटा में डेंगू और तेज बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौतों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। जनपद में बुखार के मरीजो की संख्या लगभग 400 से 500 की बताई जा रही है, एटा के कई गांवों में बुखार का कहर देखने को मिल रहा है। अबतक जनपद में लगभग 10 लोगो की मौत भी हो चुकी है,

आपको बता दें कि भारत समाचार की टीम ने एटा जनपद के कई गांव का निरीक्षण किया है। जिसमें असरोली गांव और दुल्हापुर गांव में 70 से 90 मरीज मिले है, वहीं ऑन गांव में बुखार से पीड़ित 400 से 500 मिले हैं। जिला अस्पताल में सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा है।

मेडिकल कॉलेज में 400 से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं। वायरल फीवर ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की भी पोल खोल दी है। अस्पताल का हाल यह है कि एक-एक बेड पर दो-दो, तीन-तीन मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। कुछ बच्चे तो इलाज के अभाव के चलते ही दम तोड़ दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News