गोरखपुर। बुधवार को नाम वापसी में गोरखपुर के छह विधानसभा क्षेत्रों से सात प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। सदर, कैम्पियरगंज और बांसगांव से कोई भी नाम वापसी नहीं हुई, जबकि सहजनवा से सर्वाधिक दो नाम वापस हुए। नामांकन के दौरान प्रमुख दलों के कुछ प्रत्याशियों ने अपने पुत्र तो कुछ ने पत्नियों का नामांकन पत्र भरवाया था। सभी के नामांकन जांच में वैध भी पाए गए थे। एक ही घर के लोग आमने-सामने न आएं, इसके लिए अधिकतर ने पर्चा वापस ले लिया लेकिन गोरखपुर ग्रामीण से बसपा प्रत्याशी व उनकी पत्नी चुनाव मैदान में मौजूद हैं।
बतादें कि गोरखपुर सदर सीट पर सीएम योगी के मुकाबले कुल 12 उम्मीदवार हैं। सपा ने यहां से भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र शुक्ल (अब स्वर्गीय) की पत्नी शुभावती शुक्ला को उतारा है। जबकि बसपा से ख्वाजा शमसुद्दीन और कांग्रेस से चेतना पांडेय मैदान में हैं। आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) से चंद्रशेखर रावण ताल ठोंक रहे हैं। नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में अब गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा सीटों पर 109 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि कुल 159 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जिनमें 32 पर्चे निरस्त हो गए, वहीं 116 पर्चे ही वैध पाए गए।
हालांकि इनमें कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन खारिज होने के डर से अपने ही परिवार के सदस्यों का निर्दलीय नामांकन करा दिया था। ताकि किसी अप्रिय स्थिति में भी वे चुनाव लड़ सकें। इनमें ग्रामीण प्रत्याशी विजय बहादुर यादव ने अपने बेटे विशाल यादव का नामांकन कराया था। वहीं सहजनवा प्रत्याशी सुधीर सिंह की पत्नी अंजू सिंह ने भी नामांकन किया था। इसी तरह खजनी से प्रत्याशी प्रशांत के लिए शैलेश कुमार, इसी तरह पिपराइच क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी दीपक अग्रवाल के पुत्र कुमार सत्यम अग्रवाल ने भी नामांकन किया था। सत्यम ने भी नाम वापस ले लिया है। चौरीचौरा से प्रशांत सिंह व चिल्लूपार से आलोक कुमार गुप्ता ने बुधवार को अपना नामांकन वापस ले लिया।
गोरखपुर के छह विधानसभावार प्रत्याशी और उन्हें आवंटित चुनाव चिन्ह
गोरखपुर शहर
योगी आदित्यनाथ भाजपा कमल
सुभावती- सपा साइकिल
ख्वाजा शमसुद्दीन बसपा हाथी
चेतना पांडेय कांग्रेस हाथ का पंजा
विजय कुमार श्रीवास्तव आम आदमी पार्टी झाड़ु
चंद्रशेखर आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) केतली
अजय शंकर श्रीवास्तव अनारक्षित समाज पार्टी हेलमेट
जसकरन राज जनता रक्षक पार्टी गैस सिलेण्डर
युवराज शर्मा भारतीय जन जागृति पार्टी नौका
रामदवन मौर्य राइट टू रिकाल पार्टी प्रेशर कूकर
राशिद निर्दल -
सूरज कुमार यादव निर्दल स्टेथोस्कोप
संत धर्मवीर चोटीवाला निर्दल टूथ ब्रश
गोरखपुर ग्रामीण
विपिन सिंह भाजपा कमल
विजय बहादुर यादव सपा साइकिल
दारा सिंह निषाद बसपा हाथी
देवेंद्र कांग्रेस हाथ का पंजा
वैभव शाही आम आदमी पार्टी झाड़ू
मो. इस्लाम एआइएमआइएम पतंग
हिफाजुर्रहमान अजमल अंसारी पीस पार्टी कांच गिलास
डॉ श्रीनरायण विश्वकर्मा बहुजन मुक्ति पार्टी ऑटो रिक्शा
गौतम राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी नौका
पूनम सिंह भअसपा पानी जहाज
बिन्दु निर्दल कैंची
घनश्याम निषाद निर्दल थाली
सदर विधानसभा
प्रत्याशी पार्टी/ निर्दल चुनाव चिन्ह
फतेहबहादुर सिंह भाजपा कमल
काजल निषाद सपा साइकिल
चंद्रप्रकाश निषाद बसपा हाथी
सुरेंद्र कुमार निषाद कांग्रेस हाथ का पंजा
कौशल कुमार सिंह आप झाडू
अटल बिहारी सिंह सीपीआई बाल व हसिया
विनोद सिंह फौजी भारतीय किसान यूनियन बैटरी टार्च
जटाशंकर जन अधिकार पार्टी डोली
विंध्यवासिनी सिंह निषाद इंडियन नेशनल लीग केतली
मुनीब निषाद भारतीय एकलव्य पार्टी हेलीकाप्टर
धनुषधारी कुमार निर्दल अंगूठी
नवीमुहम्मद निर्दल कैंची
रामपाल निर्दल छड़ी
पिपराइच
महेंद्र पाल सिंह भाजपा कमल
अमरेंद्र निषाद सपा साइकिल
दीपक कुमार अग्रवाल बसपा हाथी
सुमन कांग्रेस हाथ का पंजा
धीरेंद्र आम आदमी पार्टी झाड़ृ
विजय कुमार भारती राष्ट्रवादी विकास पार्टी पेन स्टैंड
लोकप्रिय समाज पार्टी अविनाश प्रताप -
डॉ आशीष कुमार सिंह कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया -
नजीम जन अधिकार पार्टी गैस सिलेण्डर
अमोद कुमार भारतीय अपना समाज पानी जहाज
अरुण कुमार निर्दल जूता
आजाद अली निर्दल केतली
नरेंद्र नाथ मौर्य निर्दल गुब्बार
सुभाष चंद्र गुप्ता निर्दल ऑटो रिक्शा