अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला,कांग्रेस किसानो के समर्थन में करेगी जन आंदोलन

अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला,कांग्रेस किसानो के समर्थन में करेगी जन आंदोलन

Update: 2021-07-11 06:15 GMT

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है और किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे प्रदेश में कांग्रेस जन आंदोलन करेगी. अजय कुमार लल्लू गोंडा के घारी घाट पहुंचे. जहा उन्होंने कांग्रेस के किसान नेता तरुण पटेल के घर पहुंचकर उनके उपवास को तुड़वाया. तरुण पटेल बीते कई महीनों से किसान आंदोलन को लेकर उपवास पर बैठे थे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस करयकर्ताओ से भी मुलाकात की.

वही मीडिया से बात करते हुए अजय कुमार लल्लू बीजेपी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा भाजपा अहंकार में डूब गई है और किसानों की हित की बात नहीं कर रही है .गाय को माता का दर्जा देने वाली सरकार में गाय पानी और रहने के अभाव में मर रही हैं.साथ ही कहा किसान हताश है, और आत्महत्या करने पर मजबूर है.सरकार कहती है कि, हमने तमाम पशुओं को रहने के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया है. लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि, चारे और देखरेख के अभाव में पानी के अभाव में गाय मर रही , वह तड़प तड़प कर मर रही हैं. किसान अपने खेत में रात रात तक रखवाली करने को मजबूर है.

सरकार के पास कोई स्पष्ट नीति नहीं है.12 हजार करोड़ से अधिक गन्ने का बकाया है.गन्ने का भुगतान 14 दिन में देने की बात करने वाली सरकार आज भी 12 हजार करोड़ से अधिक बकाया रखे हुए है. कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश में एक बड़ा जन आंदोलन करेगी. सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करेगी. सरकार को गौशालाओं के लिए एक स्पष्ट नीति बनानी पड़ेगी ताकि खुशहाल किसान हो सके और आगे बढ़ सके.







Tags:    

Similar News