Ajit Pawar News: चुनाव से पहले अजित पवार का बड़ा ऐलान, चाचा शरद पवार हो जाएंगे खुश
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐलान किया कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने ऐसे वक्त में चुनाव न लड़ने का फैसला किया है जब आने वाले दो महीने में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं.
Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, अजित पवार ने विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है. बता दें कि अजित पवार ने ये फैसला तब लिया है जब इसी साल अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना है. अजित पवार ने विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की. उन्होंने कहा कि वे इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि अब तक वे 7-8 चुनाव लड़ चुके हैं. ऐसे में अब उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है.
बारामती सीट से बेटे को लड़ा सकते हैं चुनाव
ऐसा माना जा रहा है कि इस बार अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि जब राजनीति में युवाओं को लाने की बात हो रही और युवाओं की मांग भी है तो ऐसे में जय पवार को बारामती सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है.
इस सवाल के जवाब में अजित पवार ने कहा कि ठीक है देखेंगे, यह लोकतंत्र है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो अब इस बारे में बहुत दिलचस्पी नहीं है. पवार ने कहा कि मैं वहां से सात-आठ बार चुनाव लड़ चुका हूं. अगर जनता की और पार्टी कार्यकर्ता की ऐसी मांग है तो संसदीय बोर्ड की बैठक में इस बारे में विचार किा जाएगा.
एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी एनसीपी
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के लिए इसी साल चुनाव प्रस्तावित हैं. अजित पवार गुट की एनसीपी राज्य की एनडीए सकार का हिस्सा और अजित पवार खुद उपमुख्यमंत्री हैं. एनडीए एनसीपी के अलावा शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी शामिल है. ऐसे में तीनों पार्टियां मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. इस बीच तीनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर भी मंथन चल रहा है.