Akhilesh say this in the assembly: अखिलेश ने विधानसभा में ये क्यों कहा?
आप राइट साइड से आए लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट का रखना है, खेल का हिस्सा मत बनिए.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने आज विधानसभा में विस्तार से अपनी बात रखी हैं। विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा आप राइट साइड से आए है लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट का रखना है। गेम का हिस्सा मत बनिएगा,क्योंकि आप राइट से आए हैं। अपनी बात रखते हुए कहा हमने आपको सर्वसम्मति से बैठाया है। ध्यान रखिएगा कि सरकार तानाशाह मत बने।
नेता विपक्ष बनने के बाद अखिलेश यादव ने पहली विधानसभा में अपनी बात रखी। इस दौरान अखिलेश ने कहा लोकतंत्र बचाने में कई स्पीकर कुर्बान हुए। पहले कोई स्पीकर नहीं बनना चाहता था। मैं आपको बधाई देता हूं कि आप छिपे नहीं। समय-समय पर आपके संरक्षण की जरूरत होगी। सर्वसम्मति से चुना जाना खुशी की बात है। अध्यक्ष जी आपके पास बहुत अनुभव है।
अखिलेश यादव ने सदन में आगे कहा स्पीकर की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती। हम सदस्यों के अधिकारों की रक्षा आप करेंगे। आप राइट साइड से आए है लेकिन ध्यान आपको लेफ्ट का रखना है। 'गेम का हिस्सा मत बनिएगा,क्योंकि आप राइट से आए हैं। जितना विपक्ष बोलेगा लोकतंत्र उतना मजबूत होगा। मैं विदेश गया तो देश में अच्छा एक्सप्रेस-वे लाया। विदेश गया तो कानपुर में अच्छी मेट्रो लाया। लोकभवन को समाजवादी पार्टी ने बनाया था।