स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है अल करीम विश्वविद्यालय- ताराकिशोर

Update: 2021-10-29 11:49 GMT

कटिहार। अल करीम विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ अहमद अशफाक करीम ने संयुक्त रूप से किया। विश्वविद्यालयपरिसर स्थित सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सेवा के क्षेत्र में बिहार के साथ साथ कटिहार भी आगे बढ़ रहा है।

कटिहार मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अल करीम विश्वविद्यालय का योगदान स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की दीक्षा प्राप्त करने के बाद डॉक्टर समाज सेवा में लग जाएं। समाज के लोगों को स्वस्थ रखें या चिकित्सा जगत के चिकित्सकों के लिए सबसे बड़ा दायित्व होता है। मौके पर विश्वविद्यालय से जुड़े कई पदाधिकारी चिकित्सक कर्मचारी के साथ साथ कोढ़ा विधायक कविता पासवान, कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, विधायक निशा सिंह,पूर्व विधायक नीरज कुमार,पूर्व मंत्री निखिल कुमार चौधरी, महेंद्र नारायण यादव के साथ-साथ कई स्थानीय लोग व मेडिकल कॉलेज के छात्र - छात्राओं मौजूद थे


Tags:    

Similar News