अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न ,स्वामी चक्रपाणि जी की अध्यक्षता में लिये गये कई फैसले

Update: 2021-11-24 05:00 GMT

अखिल भारत हिंदू महासभा केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें देश के अनेक प्रदेशों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिसमें अनेक संगठनात्मक राजनीतिक और धार्मिक प्रस्ताव पास किए गए जिसमें यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के नेतृत्व में आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, पंजाब आदि में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करेगी ,हिंदू महासभा राम मंदिर की लड़ाई 1949 से लड़की आई और सर्वोच्च न्यायालय से हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज व अन्य हिंदू पक्षकारों के परिश्रम स्वरूप माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्री राम मंदिर के पक्ष में निर्णय आया लेकिन बड़ी दुख की बात है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने हिंदू महासभा को उपेक्षा किया और ट्रस्ट में कोई स्थान नहीं दिया अतः बीजेपी सरकार के खिलाफ देश को जागृत करने हेतु न्याय यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से बीजेपी सरकार द्वारा हिंदू महासभा के अन्याय का पर्दाफाश किया जाएगा और जनता से न्याय मांगा जाएगा।

बैठक में विशेष अतिथि के रूप में सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हीरालाल त्रिवेदी जी एवं समान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जी भी मौजूद थे जिसका हिंदू महासभा ने स्वागत किया श्री हीरालाल त्रिवेदी जी ने बैठक में प्रस्ताव रखा की अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय गठबंधन राग का निर्माण किया जाए जो समान विचारधारा वाले राजनीतिक सोच के लोग सम्मिलित हैं और इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश पंजाब उत्तराखंड में प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ राष्ट्रीय गठबंधन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज को चुना गया तथा संयोजक श्री हीरालाल त्रिवेदी जी और प्रवक्ता कुलदीप शर्मा जी को बनाया गया अब इसी तरह सभी प्रदेशों में राष्ट्रीय गठबंधन की टीम तैयार की जाएगी और समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज के नेतृत्व में प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे ।


यह निर्णय हुआ स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के हालात बद से बदतर हो गए एक मोदी सरकार के गलत नीति के कारण एक तरफ नोटबंदी से पूरे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई उसके बाद जीएसटी लाकर लोगों को परेशान किया गया साथ ही देश के किसानों के खिलाफ कानून लाकर सरकार ने देश के किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाने का प्रयास किया, रेलवे, उड्डयन आदि सेक्टरों को प्राइवेट करने से न सिर्फ बेरोजगारी बढ़ेगा बल्कि जनता का शोषण होगा ।

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ जी और केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से फेल है इनके खिलाफ हिंदू महासभा राष्ट्रीय गठबंधन ( राग )अपने प्रत्याशी उतारेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी आपस में मिलीभगत कर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अंत में कहा कि सरकार धूर्त है और विपक्ष मूर्ख है और इसमें परेशान हो रहा है देश की जनता किसान आंदोलन में 700 से अधिक लोग दिवंगत होने के बाद प्रधानमंत्री ने तीनों कानून वापस लिए बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।

फिल्म अभिनेता के घर कोई दुर्घटना होती है कोई मरता है तो प्रधानमंत्री जी संवेदना पत्र भेजते हैं लेकिन कितने किसान अपने प्राण को निछावर कर दिया प्रधानमंत्री जी ने एक बार भी शोक व्यक्त नहीं की नोट बंदी के कारण कितने लोग अपने प्राण छोड़ दिए प्रधानमंत्री जी को दया नहीं आए स्वामी जी ने कहा कि 2017 के चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि संसद से राम मंदिर के लिए कानून नहीं बनेगा उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में हम पक्षकारों के वजह से निर्णय आया और उसका श्री मोदी सरकार ले रही है योगी सरकार ले रही है और पक्ष कार जो मूल रूप से अखिल भारत हिंदू महासभा थे धर्मदास जी थे , रामालय ट्रस्ट था, श्री राम चंद्र मिश्रा जी थे सभी हिंदू पक्षकारों को बीजेपी सरकार ने अनदेखा किया उपेक्षा किया और डमी लोगों के राम मंदिर ट्रस्ट बना दिया जो आज हिंदुओं के पैसे का दोहन कर रहे हैं घोटाला कर रहे हैं ।

अतः इनका न्याय यात्रा के माध्यम से भंडाफोड़ किया जाएगा और के प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ इंदिरा तिवारी जी तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष बालासुब्रमण्यम केरल अध्यक्ष दत्तात्रेय साईं स्वरूप राजस्थान से डॉक्टर पूजा शर्मा दिल्ली की डॉक्टर दीपा जी पंजाब से सुरेश र और गगन भाटिया जी हरियाणा अध्यक्ष खेम सिंह और प्रभारी जग विजय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश जैन एडवोकेट गाजियाबाद से एके सिंह, दीपक शर्मा, श्री बाल किशन शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए अंत में किसान आंदोलन में दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए बैठक का समापन हुआ उक्त जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ बीके शर्मा हनुमान जी ने दिया

Tags:    

Similar News