Allu arjun arrested: अल्लू अर्जुन के लिए 'पुष्पा 2' ने बढ़ाई मुसीबत, संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलंगाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Allu arjun arrested: 'पुष्पा 2' की सक्सेस के बीच अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. एक्टर को हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानिए पूरा मामला.

Update: 2024-12-13 09:02 GMT

Allu arjun arrested: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में सुनामी ला दी है. 'पुष्पा 2' ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रखी है.एक सप्ताह में 1000 करोड़ से अधिक की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी ये फिल्म फिलहाल थमती हुई तो नहीं दिख रही. फिल्म ने जहां वर्ल्डवाइड कमाई में तहलका मचा रखा है वहीं इसकी कमाई हिन्दी में भी सबसे जोरदार हो रही है. वहीं 'पुष्पा 2' की सक्सेस के बीच अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. एक्टर को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है.

अल्लू अर्जुन हुए गिरफ्तार

खबर है कि हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर था, जिसमें 35 वर्षीय रेवती नाम की महिला अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ प्रीमियर में पहुंची थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई कि लोग उसमें दबने लगे. इसी दौरान धक्का-मुक्की में रेवती अपने बेटे के साथ फंस गईं. दोनों को भीड़ में दबने की वजह से घुटन महसूस हुई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोनों मां-बेटे को वहां से बाहर निकाला और उनके बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई और बेटे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई.

चिक्कड़पल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बात करते हुए बताया था कि महिला के बेटे को 48 घंटे तक निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था. अधिकारियों ने कहा था कि पुलिस को पहले से कोई सूचना नहीं थी कि फिल्म की टीम प्रीमियर के लिए आएगी. ऐसे में आज अर्जुन को शुक्रवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने हिरासत में ले लिया है. 

Tags:    

Similar News