Allu Arjun in Legal Trouble: महिला की मौत के मामले में फंसे अल्लू अर्जुन, 'पुष्पा 2' एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए पूरा मामला
Allu Arjun in Legal Trouble: अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही सभी मूवीज के रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए महाबंपर ओपनिंग कर तलहका मचा दिया है. इसी बीच अल्लू अर्जुन विवादों में फंस गए हैं. एक्टर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.
Allu Arjun in Legal Trouble: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में सुनामी ला दी है. 'पुष्पा 2' ने रिलीज के पहले दिन ही सभी मूवीज के रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए महाबंपर ओपनिंग की है. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन 165 करोड़ की कमाई कर डाली है. इनमें तेलुगु में फिल्म ने सबसे ज्यादा 85 करोड़ का कलेक्शन किया है.जबकि हिंदी में फिल्म ने 67 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ , तमिल में 7 करोड़,और मलयालम में 5 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ पुष्पा 2 ने पहले दिन ही 175.1 करोड़ की कमाई कर सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को धूल चटा दी है.
महिला की मौत के मामले में फंसे एक्टर
हालांकि ‘पुष्पा 2' की सक्सेस के बीच अल्लू अर्जुन विवादों में फंस गए हैं. एक्टर के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. दरअसल, 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के एक सिनेमाघर में दम घुटने से महिला की मौत के संबंध में फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना बुधवार को हुई थी, जिसमें 35 वर्षीय रेवती नाम की महिला अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ प्रीमियर में पहुंची थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई कि लोग उसमें दबने लगे.
क्या है पूरा मामला?
इसी दौरान धक्का-मुक्की में रेवती अपने बेटे के साथ फंस गईं. दोनों को भीड़ में दबने की वजह से घुटन महसूस हुई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोनों मां-बेटे को वहां से बाहर निकाला और उनके बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई और बेटे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई. पुलिस ने बताया के महिला के बेटे को 48 घंटे तक निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.