International Yoga Day: यह 4 साल की बच्ची योगा में है सब की मां,अजीबोगरीब मुद्राएं देख कर हैरान हो जाएंगे आप भी

जिस उम्र में बच्चे कार्टून और फिल्में देखते हैं अलग-अलग गेम खेलते हैं. उस उम्र में अमेरिका के रहने वाले एक बच्ची ने योगा की ऐसी मुद्राएं सीखी है

Update: 2023-06-21 05:50 GMT

International Yoga Day: जिस उम्र में बच्चे कार्टून और फिल्में देखते हैं अलग-अलग गेम खेलते हैं. उस उम्र में अमेरिका के रहने वाले एक बच्ची ने योगा की ऐसी मुद्राएं सीखी है कि उसके आगे एक्सपर्ट्स भी फेल हो रहे हैं। उनकी मुद्राएं देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।

American Girl Does Yoga Everyday: कहते हैं कि बच्चे सबसे ज्यादा चीजें अपने माता-पिता से ही सीखते हैं और इसे ही संस्कार कहा जाता है लेकिन कई बच्चे ऐसे होते हैं जो अपने मां-बाप की बात नहीं मानते हैं लेकिन कुछ पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चे को हर चीज दिखाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। बच्चे भी अपने पैरंट्स को देखकर ही बहुत कुछ सीखते हैं ऐसा ही कुछ सामने आ रहा है 4 साल की बच्ची के साथ जिसने अपनी मां को देखकर योगा की शानदार मुद्राएं सीख ली है और उसके इस मुद्राओं को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस बच्ची की तस्वीरें साल 2014 में ही वायरल हुई थीं और दुनिया भर में इसने सुर्खियां बटोरी थीं. योग की अजीबोगरीब मुद्राएं करती हुई ये बच्ची अमेरिका का न्यूजर्सी में रहती है और उसे ये आदत अपनी मां को देखकर लगी है. उसकी मां भी पिछले 26 साल से योग की प्रैक्टिस कर रही हैं और 45 साल की उम्र में भी उनके शरीर का लचीलापन देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे.

अब 13 साल की हो चुकी है योगा गर्ल

बच्ची का नाम मिनी कैस्परज़ैक है, जो अपनी मां लॉरा कैस्परज़ैक के साथ छोटी सी उम्र से ही योग की प्रैक्टिस करती रही है. इनकी मां एक योगा इंस्ट्रक्टर है और उन्हीं से 4 साल की छोटी सी उम्र में इस बच्ची ने योगा की शिक्षा ले ली। शीर्षासन मयूरासन और चक्रासन जैसे कठिन योग मुद्राएं छोटी सी लड़की ने झट से सीख ली है। मिनी अब 13 साल की हो चुकी है और अपने लचीले शरीर की वजह से वह डांस और जिमनास्टिक में भी कई अवार्ड जीत चुकी हैं। अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी वह अपने अचीवमेंट्स को डालती रहती हैं।

अजीबोगरीब मुद्राओं से जीत चुकी है दिल

जब मिनी छोटी थी तो वह अपनी मां के साथ वीडियो इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक बटोरती रहती थी। लोग उनके टैलेंट के फैन थे।भला योग कैसे इतनी छोटी सी उम्र में कोई कर सकता है।वह भी इतना अलग तरीके से क्योंकि योग करना कोई छोटा मोटा काम नहीं है।

डांस की दुनिया में वो अभी से अच्छा नाम कमा चुकी है. उसे Teen Miss Dance टाइटिल और Teen Miss Acrobat टाइटिल मिल चुका है और उसकी मां इसे काफी गर्व से दुनिया के सामने बताती हैं.

Tags:    

Similar News