अयोध्या: हनुमानगढ़ी के महंत संतराम दास की तबियत बिगड़ी मेदांता में हुए भर्ती

Update: 2022-05-13 12:43 GMT
अयोध्या: हनुमानगढ़ी के महंत संतराम दास की तबियत बिगड़ी मेदांता में हुए भर्ती
  • whatsapp icon

रामनगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत संतराम दास की तबियत बिगड़ने बाद शुक्रवार को सुबह सात बजे लखनऊ लाया गया। बीते तीन दिनों से महंत लो ब्ल्ड शुगर और खून की कमी से जूझ रहे रहे थे। स्थानीय चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया है। हनुमानगढ़ी के पुजारी और उनके शिष्य राजू दास और हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास उनके साथ वहां मौजूद रहकर देखभाल कर रहे हैं।

हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने बताया कि महंत जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। वे बहुत शीघ्र स्वस्थ होकर अयोध्या लौटेंगे। फिलहाल महंत संतराम दास के स्वास्थ्य के प्रतिकूल होने की खबर से अयोध्या के संत चिंतित हो रहे हैं। वो फोन पर लगातार राजू दास से हाल ले रहे हैंl

उज्जैनियां पट्टी के महंत संत राम दास करीब 80 साल के हैं। सीएम योगी जब भी अयोध्या आते हैं तो हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद महंत संत राम से जरूर मिलते हैं। महंत संतराम दास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी राजू दास के गुरु है। गत 6 मई को अयोध्या दौरे के दौरान भी सीएम योगी ने महंत से मुलाकात कर हालचाल लिया था।



Tags:    

Similar News